डब्लूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस अडहॉनम गीब्रीएसुस ने इस बारे में दुनिया को कहा कि कोरोना वायरस के साथ जीना सीखें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर युवाओं को लगता है कि उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है तो वो गलत हैं, युवाओं में सिर्फ कोरोना का संक्रमण हो सकता है बल्कि वह दूसरे और कमजोर वर्गों तक इसे फैलाने का काम भी कर सकते हैं।
एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए डब्लूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ने कहा कि हमें अपने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और हमें इसी वायरस के साथ अब जीना सीखना होगा। इस दौरान डब्लूएचओ प्रमुख ने कई देशों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है और कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों का जिक्र करते हुए सऊदी अरब की तारीफ की।
टेड्रॉस ने कहा युवा भी अब कोरोना से बच नहीं पाएंगे, ये काफी ताकतवर हो गया है इसलिए युवाओं को भी अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखना होगा इसके लिए सभी को सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें