मैसेजिंग एप वॅाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के लिए प्रतिद्वंद्वी एप टेलीग्राम अब एक नए अपडेट के साथ सामने आया है। खास बात यह है कि यूजर्स अब एक "स्टैडर्ड प्रोफाइल पिक्चर" के बदले मूविंग डिस्प्ले फोटो अपलोड कर सकेंगे। यानी फोटो मूव करती दिखाई देगी। इसके साथ ही यूजर्स अपने दोस्तों के लाइव लोकेशन को देखने के लिए टेलीग्राम की एक नई और बेहतर सुविधा, "पीपल नियर" को एक्टिवेट कर अन्य लोगों के साथ जुड़ पाएंगे। अब इस अपडेट के साथ अधिक मीडिया और फाइलें भी साझा की जा सकती है।
टेलीग्राम ने इस नए अपडेट में अपनी फाइल-शेयरिंग साइज को भी 1.5 जीबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है। जबकि वॉट्सएप में सिर्फ 16 एमबी तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है। इस तरह टेलीग्राम में वॉट्सएप से अब 93 गुना ज्यादा फाइल साइज को शेयर किया जा सकता है। शायद यही वजह है कि वॉट्सएप के मुकाबले टेलीग्राम के यूजर्स में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें