आपको लग रहा होगा कि गुड नाइट किस में कुछ नया क्या है और इससे शादी शुदा जिंदगी में नयापन कैसे आएगा? तो गुड नाइट किस दिखती छोटी है लेकिन असर बड़ा करती है। दिनभर के काम के बाद आप जब अपने पार्टनर के गालों पर एक छोटा सा और प्यारा सा गुड नाइट किस करते हैं तो उससे दिनभर की थकान मिट सकती है।
2. सिंपल आई लव यू
कभी-कभी सिंपल चीजें भी बहुत ज्यादा असरदार साबित होती हैं। जरूरी नहीं आप अपनी जिंदगी में प्यार के पल के लिए गिफ्ट्स की बौछार करें, शॉपिंग पर जाएं या अपने पार्टनर को रोज घुमाएं। एक सिंपल सा आई लव यू भी कई बार असर कर देता है और मंहगे-मंहगे गिफ्ट नहीं कर पाते। दिन में एक बार ही सही लेकिन आई लव यू बोलकर उन्हें स्पेशल फील जरूर कराएं।
3. पैम्पर करें
पैंपरिंग सिर्फ बच्चों को ही नहींं, बल्कि बड़ों को भी पसंद होती है। जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर को हमेशा बड़ों की तरह ट्रीट करें। कभी- कभी पैंपरिंग भी करें। इसके अलग-अलग तरीके हो सकते हैं। जैसे उनके साथ खाना बनाएं, घर के काम में मदद करें। और भी कई चीजें हैं, जिनसे आप उन्हें पैम्पर कर सकते हैं।
4. गले लगाएं
गले लगाने के लिए जरूरी नहीं कि कोई वजह हो, बस ऐसे ही बिना वजह प्यार से अपने पार्टनर को गले लगा लें। कभी काम करते हुए, तो कभी सोए हुए आप जब हग करेंगे तो आपके प्यार का वाइब्रेशन वो महसूस करेंगी। ये शादी-शुदा जिंदगी में रोमांस को नए सिरे पर पहुंचाने की सबसे कामगर ट्रिक है।
व्हाट्सएप के इस दौर में हाथ से लिखना तो मुश्किल है। लेकिन अगर कुछ नया और हटकर करना चाहते हैं तो अपने प्यार को शब्दों में पिरोएंं और फिर इसका असर देखें। आपका ये लव नोट आपकी शादीशुदा जिंदगी को नया आयाम देगा।
إرسال تعليق