बॉडी पेन और कमजोरी से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय


आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल में लोग बढ़ते वजन, शरीर में दर्द और कमजोरी से काफी परेशान हैं। ऐसे में अधिकतर लोग इन परेशानियों को अनदेखा करते हैं, जो कि बाद में बड़ी समस्या का रूप ले लेती है। तो अगर आप भी बॉडी पेन से परेशान हैं तो किसी भी हालत में इसे इग्नोर न करें और कोशिश करें कि इसे आम समस्या समझकर इग्नोर न करें और अपनी लाइफस्टाइल पर खास ध्यान दें।

दरअसल, लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ ही आपके खाने-पीने के समय में भी काफी बदलाव आ जाता है। ऐसे में आप कभी जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं, तो कभी खाने का समय ही नहीं मिलता। न्यूट्रिशन्स का कहना है कि इस तरह की लाइफस्टाइल से शरीर में विटामिन-D की कमी होने लगती है, जिससे शरीर में इस तरह की समस्याएं होने लगती हैं।


न्यूट्रिशनिस्ट्स का मानना है कि, अगर इस तरह का दर्द लगातार हो रहा है तो सबसे पहले ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए और पता करना चाहिए कि आपके शरीर में विटामिन D-3 का लेवल क्या है। अगर शरीर में विटामिन D-3 की मात्रा कम होती है तो समझ जाइए कि आपके शरीर में हो रही इन समस्याओं का कारण विटामिन D-3 की कमी है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में करीब 70 फीसदी लोग विटामिन-D की कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन बजाय इलाज के वे इन समस्याओं को अनदेखा करके शरीर के दर्द से जूझते रहते हैं।


अगर आपके शरीर में भी विटामिन D-3 की कमी है तो आप अपने खाने में salmon, sardines मछली में, अंडा और मीट जरूर शामिल करें, इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन D-3 होता है, जो शरीर में इसकी कमी को दूर करते हैं। इसके अलावा विटामिन-D की दवा, इंजेक्शन या पाउडर का इस्तेमाल कभी भी अपने मन से नहीं करें।

Post a Comment

أحدث أقدم