महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले, जानिए अब तक कुल मरीजों की संख्या


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 192990 पहुंच गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से 198 और लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या 8376 पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2309 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख चार हजार 687 हो गई है।


इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है । राज्य में अब भी 79,927 लोगों का इलाज चल रहा है। स्थानीय निकाय ने हालांकि,पिछले कुछ दिनों से बिना किसी कारण बताए झुग्गी क्षेत्र में मृतकों का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि धारावी में अब केवल 551 लोग हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 1672 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं, मुंबई में शुक्रवार को 1372 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृहन्नमुंबई महानगरपालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या आज बढ़कर 81634 पहुंच गई। स्थानीय निकाय ने बताया कि शहर में संक्रमण से 73 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 4759 हो गई है।


गौरतलब है कि पिछले दो दिन के मुकाबले आज नए मामलों की संख्या कम है। एक और दो जुलाई को शहर में कोविड-19 के क्रमश: 1511 और 1554 नए मामले सामने आए थे। शहर में 24483 लोगों का अभी उपचार चल रहा है, 52392 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Post a Comment

और नया पुराने