राजस्थान में मिले 390 नए कोरोना पॉजिटिव, जानिए कहां मिले सबसे अधिक संक्रमित


प्रदेश में कोरोना के शुक्रवार को काफी संख्या में नए मरीज सामने आए। मरीजों के स्वस्थ्य होकर घर जाने का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को 390 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 10 मरीजों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 19 हजार के पार चला गया है। वहीं जोधपुर में शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए। उधर राजस्थान के अंदर जयपुर कोरोना की राजधानी बन गया है।


जोधपुर में 57, जयपुर में 51, अजमेर में 21, अलवर में 4, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 34, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 28, चूरू में 3, दौसा में 20, हनुमानगढ़ में 7, झुंझुनूं में 3, करौली में 1, कोटा में 32, नागौर में 13, प्रतापगढ़ 32, राजसमंद में 7, सवाईमाधोपुर में 2, सीकर में 30, सिरोही 24, टोंक में 1, उदयपुर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।


प्रदेश में कोरोना से धौलपुर में 3, अजमेर में 1, भरतपुर में 1, बीकानेर में 1, डूंगरपुर में 1, सिरोही में 2 तथा अन्य राज्य से आकर उपचार करा रहे एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने