देश में घातक हुई कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों के आकड़ो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है। देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं।


नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 613 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19,268 पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से 4,09,082 लोग ठीक हो गए हैं।


वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में COVID-19 के 1.13 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में इस अब तक इस महामारी से 5.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर है।

Post a Comment

और नया पुराने