पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 2505 नए मामलें, जानें मरीजों की मौत का आकड़ा


कोरोना का भयंकर प्रकोप झेल रही दिल्ली के लिए शनिवार को राहत भरी खबर आई। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, आज संक्रमित होने वालों से ज्यादा संख्या ठीक हुए लोगों की रही। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 2505 नए मामले आए जबकि कोरोना को मात देने वालों की संख्या 2632 रही। वहीं राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर अब 445 से 430 पर आ गई है।


2505 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 97 हजार 200 हो गई है। वहीं इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके लोगों की संख्या 68 हजार 256 है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 25 हजार 940 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब राजधानी में तीन हजार को पार कर 3004 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 55 मरीजों की मौत हुई है। पहले हुई 26 मौतों की भी गणना शनिवार की रिपोर्ट में शामिल की गई है।


दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन में सर्वाधिक मामले आए थे। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 6 लाख 20 हजार 368 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23 हजार 673 जांच की गई। इसमें  9925 आरटीपीसीआर जांच और 13 हजार 748 रैपिड एंटीजन जांच की गई। कल रिकॉर्ड 24 हजार 165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 32 हजार 650 हो गया है। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15283 हैं जिसमें से 5522 पर मरीज हैं जबकि 9761 खाली हैं। होम आइशोलेशन 16004 मरीज हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم