देश की दूसरी सबसे बड़ी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ो ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को जल्द एक साइबर अटैक को लेकर चेतावनी दी है। PNB ने कहा है कि अगर कस्टमर्स ने सावधानी नहीं बरती तो बैंक खाते से हैकर्स पैसे गायब कर सकते हैं। इसे लेकर पीएनबी ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा व्यक्तिगत संदेश के जरिए भी कई शहरों के अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए फर्जी ई-मेल से बचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भारत सरकार भी एडवाइजरी जारी कर चुकी है जिसमें बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और इंस्टीट्यूट्ट को अलर्ट किया गया था।
पीएनबी के अनुसार हैकर्स लाखों भारतीयों का ई मेल एड्रेस हासिल कर चुके हैं। जिस पर अब वे फ्री कोरोना टेस्ट के नाम पर मेल भेजकर उनसे व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। बैंक के अनुसार मुख्य तौर पर देश के प्रमुख शहर इन धोखेबाजों के निशाने पर हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहर शामिल है। अपराधी ncov2019@gov.in से मेल भेजते हैं। जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है तो फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है।
एक टिप्पणी भेजें