सुशांत सिंह की फैन ने बनाई ऐसी पेंटिग, तस्वीर देख दिल भर आयेगा आपका!


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस इस सदमें से उभर नहीं पा रहे हैं। सुशांत के निधन को हुए 10 से ज्यादा हो गया है लेकिन आज भी उनके फैंस के आंसू है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर बस एक ही छवि दिखाई देती है और वह है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की।


उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर सुशांत के पुराने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में सुशांत को श्रद्धांजिल दे रहे हैं। इस बीच कई पेटिंग आर्टिस्ट ने सुशांत की कई दिल छू लेने वाली पेटिंग्स बनाई है। जिसे देख सबकी आंखे नम होती जा रही हैं। इस बीच उनके एक और एक फैन ने उनकी एक पेंटिंग बनाई है, जिसे देखकर आपका दिल भर आएगा।


इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही सुशांत सिंह राजपूत की यह पेंटिग उनकी फैन सरितम बनर्जी ने बनाई है। उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुशांत मां की गोद में सिर रखे सो रहे हैं। वहीं उनकी मां प्यार से उनके सिर को सहलाती हुईं दिखाईं दे रही हैं।


सरिता ने तस्वीरे को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब सबकुछ बिखरने लगता है, मुझे अपनी मां की गोद में शांति मिलती है। मेरे द्वारा सुशांत पर बनाई गई यह आखिरी पेंटिंग है। RIP' बता दें 2002 में सुशांत की मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद सुशांत दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। मां की मौत से सुशांत काफी दुखी रहते थे।

Post a Comment

और नया पुराने