हिंदू धर्म को मानने वालों के बीच तमाम तरह की मान्यताएं फैली हुई हैं। इन्हीं मान्यताओं में से एक है बच्चे को बुरी नजर लगना। कहते हैं कि हंसते-खेलते बच्चे के अचानक से बीमार हो जाने की वजह बुरी नजर का लगना होता है। इसके अलावा अगर बच्चा दिन में बहुत रोने लगे तो भी इसे बुरी नजर लगने का परिणाम बताया जाता है। अगर छोटा बच्चा ठीक से खाए-पीए ना तो भी इसे बुरी नजर लगने का असर कहा जाता है। इन सबके बीच इस बुरी नजर को उतारने के लिए भी कुछ टोटके बताए गए हैं। मान्यता है कि इन टोटकों को अपनाने से बच्चे को लगी बुरी नजर उतारी जा सकती है। और बच्चा रोना-धोना छोड़कर हंसी-खुशी के साथ रहना शुरू कर देता है। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
इनमें से ही एक टोटके के अनुसार बच्चे को लगी बुरी नजर उतराने के लिए एक पोटली बनानी चाहिए। इस पोटली में हनुमानजी के पांव का सिंदूर, दस ग्राम काले तिल, दस ग्राम काले उड़द, लोहे की एक कील और तीन साबूत लाल मिर्च बांध देनी चाहिए। इस पोटली को बच्चे के सिरहाने पर 24 घंटे तक रखें। इसके बाद इस पोटली को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बच्चे को लगी बुरी नजर दूर हो जाती है। इसके अलावा एक अन्य टोटके के मुताबिक नजर लगे बच्चे को लिटाकर फिटकरी का एक टुकड़ा उसके सिर से पांव तक सात बार उतारें। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को उपले की आग में फेंक दें।
إرسال تعليق