सभी जानते हैं कि लड़कियों को मेंहदी कितनी पसंद होती है। शादी हो या फिर कोई भी त्योहार ही क्यों न हो, वे मेहंदी लगवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। लेकिन आमतौर पर वह सिर्फ ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल मेहंदी होती है, जो बाद में हथेली पर लाल या फिर गहरे मरून कलर में रच कर बहुत खूबसूरत लगती है।
लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं मॉडर्न स्टाइल मेहंदी यानि व्हाइट मेहंदी, जो वाकई भारतीय गेंहुए रंग के हाथों पर बेहद खूबसूरत लगती है। इस मेहंदी डिजाइन में एक खूबी और भी है, और वो है इसका ग्लिटरिंग अंदाज़, यानि यह खूब चमचमाती भी है।
लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह बॉडी आर्ट भी सिर्फ हाथों के पीछे ही की गई है। दरअसल हाथों के अगले हिस्से में यह इतनी सुंदर नहीं लगेगी, क्योंकि वहां यह दिखेगी ही नहीं।
إرسال تعليق