सुशांत और रिया चक्रवर्ती की शादी को लेकर दोस्त संदीप ने किया बड़ा खुलासा


सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है। सुशांत के निधन के बाद एक्टर को लेकर कई खबरें आईं। ऐसी भी खबरें आईं कि सुशांत, रिया से शादी करने वाले हैं। सुशांत के दोस्त संदीप से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। स्पॉटबॉय से बात करते हुए संदीप ने कहा, सुशांत हमेशा मैसेज और कॉल के जरिए दूसरे से जुड़े रहते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी जब ऐसा कुछ करने के बारे में सोचता है तो वह किसी से इस बारे में बात करता।


सुशांत और रिया की शादी को लेकर संदीप ने आगे कहा, 'मैं तो ऐसी किसी शादी में इनवाइटेड नहीं था, तो मुझे इस बारे में सच में कुछ नहीं पता। मुझे जो पता है, वह यह है कि अंकिता और सुशांत एक समय पर शादी करना चाहते थे'।


उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए सुशांत और अंकिता का रिलेशन ही उनका आखिरी रिलेशनशिप था और मैं उसी मैमोरी के साथ रहना चाहता हूं। अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थी। उन्होंने सुशांत की जिंदगी में उनकी मां की जगह ली थी। वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती थी। इंडस्ट्री में 20 सालों की अपनी जर्नी में मैंने कभी उसके जैसी लड़की नहीं देखी। वह सुशांत का ऐसे ख्याल रखती थी, जैसे कोई नहीं रख सकता। सिर्फ वही थी, जो उसे बचा सकती थी। वह उसके लिए सब अधिकार के साथ करती थी।'


संदीप ने कहा, 'अंकिता बहुत इमोशनल हैं। करियर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उन्होंने सुशांत के लिए लगभग एक्टिंग छोड़ दी थीं। वह टीवी की जानी पहचानी नाम हैं और उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे थे। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद जितनी भी सुशांत की फिल्में रिलीज होती थी वे हर शुक्रवार को भगवान से प्रार्थना करती थी कि उनकी फिल्म को सफलता मिले।'

Post a Comment

أحدث أقدم