अपनी नीली आंखों का काला जादू चलाती नजर आई अलीशा, वायरल हुई तस्वीरें



अलीशा पंवार लॉकडाउन से पहले सीरियल मेरी गुड़िया में नजर आ रही थीं। लॉकडाउन के बाद इस सीरियल को अब ऑफ एयर कर दिया गया है।


कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर छोटे बच्चों के काम करने पर पाबंदी लग चुकी है और अलीशा पंवार का ये शो एक छोटी लड़की के इर्दगिर्द ही बुना गया है।


फोटोशूट करवाते समय अलीशा पंवार अपनी आंखों का काला जादू चलाती नजर आई। अलीशा पंवार की इन कातिल निगाहों ने न जाने कितने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।


तस्वीर में अलीशा पंवार शरमाती नजर आ रही हैं। यहां पर अलीशा पंवार बला की खूबसूरत लग रही हैं।


अपने ताजा फोटोशूट में अलीशा पंवार लाइट ब्लू कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। अलीशा पंवार की ये तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


तस्वीर में अलीशा पंवार कान और गले में भारीभरकम ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। ये ज्वैलरी अलीशा पंवार के आउटफिट पर पूरी तरह से जंच रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم