अगर किसी लड़की की छोटी ऊँगली का बीच वाला भाग पहले और आखिरी भाग से बड़ा या लंबा होता है तो ऐसी लडकियाँ बहुत ही केयरिंग होती है। ऐसी लड़किया दूसरे के बारे में ज्यादा सोचा करती हैं वो खुद से ज्यादा सामने वाले की केयर करती हैं और हमेशा उसके बुरे समय में साथ निभाती हैं पर बता दे की ऐसी लड़किया बहुत ही मुश्किल से मिला करती हैं जिन्हे कभी धोका नहीं देना चाहिए।
अगर छोटी ऊँगली का सबसे नीचे वाला भाग सबसे छोटा है तो ऐसी लड़किया सामने वाले के काफी लॉयल होती हैं और ऐसी लड़किया आप की हर एक बात को बहुत ही आसानी से सच मान लेति हैं। वह कभी आप का बुरा नहीं सोचा करती और हमेशा आप के लिए कड़ी रहती हैं फिर चाहे आप गलत हो या सही और इस प्रकार की लडकियों पर आप आसानी से भरोसा कर सकते है।
إرسال تعليق