एक बार फिर ऐसा ही हो रहा है। काइली जेनर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में लंबी सी चोटी के साथ नजर आ रही हैं। इसी लंबी चोटी के कारण सोशल मीडिया में कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में काइली जेनर ब्राउन मोनॉकिनी में फोटोशूट कराती दिख रही हैं। तस्वीरों में काइली की लंबी चोटी लोगों के अट्रैक्शन का केंद्र बनी हुई है।
इस लंबी चोटी के लिए बहुत से लोग काइली को ट्रोल कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि ये पूंछ कैसे निकल गई।तस्वीरें काइली के वैकेशन की हैं। यहां वह अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही हैं।
बता दें काइली जेनर का नाम अमेरिका की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक काइली जेनर की कुल संपति 90 करोड़ डॉलर यानि करीब 6 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
إرسال تعليق