कैसे खोजें गुम हुआ स्मार्टफोन, जानें एक आसान तरीका


एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर फोन चोरी होने या खो जाने पर मददगार साबित हो सकता है। अगर यूजर के फोन में इंटरनेट डाटा चालू है तो वह इसके जरिए कहीं से भी अपने फोन की लोकेशन पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं वह दूर से ही फोन पर नया पासवर्ड लगा सकता है और फोन की स्क्रीन पर कोई भी मैसेज छोड़ सकता है। इस एप के जरिए दूर से ही फोन का सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है।


इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य फोन में Android Device Manager डाउनलोड कर लें या ब्राउजर में एंड्रॉयड डिवािस मैनेजर की वेबसाइट को खोल लें। इसके बाद एप में उस जीमेल आईडी से लॉग-इन करें जो खो चुके या चोरी हो चुके फोन में पहले से लॉग-इन है।


इससे एक नया पेज खुलेगा, जिस पर जोर से फोन की रिंग बजाने, उसका पासवर्ड बदलने और डाटा डिलीट करने का विकल्प मौजूद होगा। अगर फोन का डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो ‘इरेज डाटा’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। फोन में इंटरनेट ऑन होते ही उसका सभी डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم