1. समुद्रशास्त्र के अनुसार किसी पुरुष के पैर में तर्जनी उंगली (अंगूठे के पास वाली उंगली) अंगूठे से बड़ी दिखाई देती है, तो ऐसे पुरुष पत्नी के लिए बहुत ही भाग्यशाली होते हैं।
2. जिन पुरुषों का पेट भरा हुआ व सीधा और गोल दिखाई देता है, ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं। वहीं ऐसे लोग सभी सुख प्राप्त करने वाले होते हैं अपना जीवन ऐशों आराम से जीते हैं।
3. अगर किसी पुरुष के लाल, नरम यानी कोमल, भरे हुए होते हैं और जिनके पैरों में पसीना नहीं आता है, वे सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करने वाले होते हैं।
4. यदि किसी पुरुष के पैरों के अंगूठे बहुत ज्यादा मोटे दिखाई देते हैं तो उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है।
5. यदि किसी पुरुष के पैर सफेद, रुखे, टेढ़े नाखून वाले हों और उंगलियों की बनावट भी असमान हो तो ऐसे लोग परेशानियों का सामना करते हैं। इनके जीवन में धन की कमी बनी रहती है।
6. जिन पुरुषों की जांघ लंबी, मोटी और भरी हुई होती है, वे भाग्य का साथ प्राप्त करते हैं। मजबूत जांघ वाले पुरुष धन और सभी सुख प्राप्त करने वाले होते हैं।
7. यदि किसी पुरुष के घुटने पर हड्डी दिखती हैं तो उसे छोटी-छोटी सफलताओं के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
إرسال تعليق