द अंडरटेकर-डेडमैन अपने शानदार करियर के आखिरी पड़ाव में हैं और उन्हें साल में केवल एक या दो इवेंट में उपस्तिथि देने की छूट प्राप्त है। 2016 सैलरी : 2.25 मिलियन डॉलर्स है।
ट्रिपल एच-ट्रिपल एच अभी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है, जो क्रिएटिव टीम के और NXT के भी हेड हैं । वे समय समय पर WWE रिंग में भी अपनी उपस्तिथि देते रहते हैं अभी उनका सबसे अहम किरदार अभी कॉर्पोरेट की जिम्मेदारियों वाला है। 2016 सैलरी : 2.8 मिलियन डॉलर्स है।
ब्रॉक लेसनर-ब्रॉक लेसनर एक बहुत बड़ा आकर्षण है जो WWE कंपनी में आज अपना प्रकोप फैलाये हुए है। कहा जाता है कि अगर कंपनी सहारा डेज़र्ट में भी इवेंट रखेगा और उसमे मेन इवेंट में ब्रॉक लेसनर होंगे तो वो इवेंट भी सफल रहेगा। कुछ लोगों का कहना है कि ब्रॉक को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं मगर सच्चाई यही है कि वे आज मेन इवेंट अट्रैक्शन हैं और अपने दम पर ही WWE की कमाई का जिम्मा उठा लेते हैं। 2016 सैलरी : 6.0 मिलियन डॉलर्स है।
जॉन सीना-आज आप जॉन को प्यार करें या फिर उससे नफरत करें मगर आप इस बात को झुटला नहीं सकते कि जॉन सीना आज अगर सबसे ज्यादा कमाई करते हैं तो उसके पीछे का कारण है उनकी मेहनत और उनका जज़्बा। उन्होंने कई WWE की फिल्में की है और रियलिटी TV सिरीज़ भी की है। 2016 सैलरी : 9.5 मिलियन डॉलर्स है।
रोमन रेंस-रोमन पिछले साल $300,000 कमाए थे। मगर अब एक चैंपियन बन जाने के बाद उनकी कमाई के बढ़ने की उम्मीदें काफी ज्यादा है। 2016 सैलरी : $550,000 है
إرسال تعليق