बहुत ही चिपकू पार्टनर करता है ये हरकतें, जल्द बना ले दूरी


आज के समय में रिलेशनशिप में रहना थोड़ा मुश्किल सा होता जा रहा है। कोई भी रिलेशन ज्यादा दिनों तक रह ही नहीं पाता है। कई बार होता है कि आपका पार्टनर आपके दूरी बनाने को बोलता है या फिर आपको और आपकी बातों को इग्नोर करता है। अगर आपके रिश्तों को लेकर आपका पार्टनर कुछ ज्यादा ही डिमांडिंग है। अगर आपको भी अपने पार्टनर के अंदर ये हरकते दिखती है तो समझ लें कि वह बहुत ही चिपकू है। अगर ऐसा है तो ऐसे लोगों से दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है। क्योंकि अगर आपने इन्हें सुधारने की कोशिश की तो आप ही गलत साबित होगे।

अगर आपकी पार्टनर आपको हमेशा फोन कर करके परेशान करती रहती है। इसके बाद अगर आप कहीं बिजी है और कॉल पिक न करें तो आपके ऊपर शक करती है। जिसके बद जब तक आप कॉल पिक न कर लें वह करती रहती है।

आपकी हर हर आदत को शक से देखना। आप उसके पीछे क्या कर रहे हो इसके बारें में जाने के लिए हमेशा तत्पर्य रहना। आपका सोशल मीडिया को हमेशा देखना, फोन चेक करना आदि आदत शामिल होती है।

कभी-कभी तो ठीक लेकिन हर समय हर जगह आपके साथ चिपके रहना। कभी भी एक पल को अकेला न छोड़ना भी आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

कई लोग इन हरकतों को प्यार का नाम ही देते है। लेकिन कहा जाता है कि हर चीज की एक लिमिट होती है। हर इंसान होने अपने अनुसार रहने, खाने-पीने का हक है लेकिन कुछ ऐसी हरकतें आपके रिश्तों को बिगाड़ सकती है। इसलिए समय रहते संभल जाएं। इससे आपके रिश्तों में केवल कडवाहट ही आएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم