आप शायद ही यकीन करें इन अजीबो- गरीब जींस की कीमत सुनकर, देखें Pics...


मौजूदा दौर फैशन का माना जाता है। इसमें आप लोगों को कई तरह के फैशन करते हुए देखते हैं। चाहे वो आपके कपड़े हों या फिर आपका रहन-सहन। यहां तक की काफी लोग हैयरस्टाइल को भी फैशन को लिहाज से ही देखते हैं। ज्यादातर लोग फैंसी कपड़े पहनना पसंद करते हैं।


आजकल हमने समाज में देखा है कि लोग फैसन के लिए कई तरह के कपड़े पहनते हैं। मार्केट में फैंसी कपड़ों के ट्रेंड को देखते हुए इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ही दिलचस्प जीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखकर शायद आप चौंक जाएंगे।


साल 2018 में एक ऐसी जींस वायरल हुई थी जिसमें सिर्फ जेब और जिप थी इसके अलावा और कुछ नहीं।  टांगों को ढकने के लिए भी कोई कपड़ा नहीं हैं। ये इतनी पॉपुलर हुई थी कि कुछ ही घंटों में 11 हज़ार से ज्यादा की कीमत वाली ये जींस सोल्ड आउट हो गई थी।


इसके अलावा यूक्रेन के फैशन डिज़ाइनर कसेनिया शनाइडर (Ksenia Schnaider) के प्री-फॉल 2019 कलेक्शन से है। जो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हो रही है। वजह है इस जींस का एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ्लेयर स्टाइल में होना।  इसी चक्कर में इंस्टाग्राम पर लोग इसे समझ नहीं पा रहे है आखिर ये जींस है कैसी।

Post a Comment

أحدث أقدم