वीडियो : भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ ही खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर किया डांस


भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज़ के साथ ही भारतवासियों का पिछले 71 सालों से चला आ रहा इंतज़ार खत्म हो गया। सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ घोषित होते ही भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही विराट कोहली देश के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। चेतेश्वर पुजारा के शानदार प्रदर्शन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कौशल का साथ मिला जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की।

आपको बता दें भारत की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के 115 रेटिंग थें। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम 116 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है।

सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने पहले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हाथ मिलाए। इसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर आए और एक दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गले में हाथ डाला और अपने पैर आगे-पीछे करते हुए डांस करने लगे। आप भी देखे कैसे खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर किया डांस।


Post a Comment

और नया पुराने