नए साल में बहुत फायदेमंद रहेंगे ये 5 वास्तु टिप्स, आपकी हर मुराद होगी पूरी


एक बार फिर साल का वही समय आ गया है जब हम अपने जीवन को नई ऊर्जा और नई उम्मीदों से भरने का संकल्प लेते हैं। नया साल यानी जीवन में नए सपनों को जगह देने का अवसर। नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नया साल आपके लिए सफलता और खुशहाली लाएं इसके लिए लोग कई उपाय करते है। आज हम आपको बता रहे है ऐसे ही कुछ उपाय :-

1. वास्तु के मुताबिक घर के मुख्य द्वार से ही सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश का शुरू होता है। इसलिए घर के द्वार पर चांदी के बने स्वास्तिक को लगाएं, इससे घर में सकारात्मकता अधिक आती है।

2. घर में ऐसे चित्र जो वीरान घर, लड़ाई-झगड़े, पतझड़ आदि नकारात्मक बातों को बढ़ाते हैं उनके स्थान पर वहां मन को उत्साह, आनंद, उमंग, शांति व तरोताजगा करने वाले चित्र लगाएं।

3. अध्ययन करते हुए पीठ खिड़की की और नहीं होनी चाहिए बल्कि पीठ के पीछे दीवार होनी चाहिए जो निरन्तरता को कायम रखती है और एकाग्रता को बढ़ाती है।

4. घर की दक्षिण दिशा में जलतत्व या नीला रंग नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा करना अति आवश्यक हो तो हरे और लाल रंग का मिश्रण या केवल लाल रंग का ही प्रयोग करना चाहिए। घर के दक्षिण व पश्चिम में पानी का बहाव, पानी का फव्वारा बचत में बाधक हो सकता है।

5. नव वर्ष में जमीन खरीदते समय उसकी निकटवर्ती सड़कें और ढलान का खास ध्यान रखना जरूरी है। वे प्लॉट न लें जिस पर दक्षिण-पश्चिम से सड़क आ रही हो। दक्षिण दिशा को सड़क वाले प्लॉट को नहीं खरीदना चाहिए। दक्षिण-पश्चिम दिशा को कटता प्लॉट भी नहीं खरीदना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم