ये लेटेस्ट फेशन गारमेंट्स आपकी सुन्दरता में लगा देंगे चार चाँद !!


आज-कल का यूथ फैशन की और अग्रसर है। वो अपने लुक और कपड़ो को लेकर सभी सजग रहते हैं फिर चाहे मेल हो या फीमेल। वैसे भी बाबा साहेब अम्बेडकर ने कहा था “इंसान अपनी वेश-भूषा के ज़रिये अपने आपको और अपने लिए समाज के रवैये को आसानी से कई हद तक बदल सकता है”अर्थात ‘इंसान की वेश-भूषा उसके बारे में बहुत कुछ कह देती है’।

लेटेस्ट फेशन गारमेंट्स:

# ब्लेजर एंड जीन्स: अगर आप ऑफिस के अलावा किसी पार्टी, अथवा ट्रिप पर जा रहे हैं तो ब्लेज़र और जींस आपके लिए बेस्ट वियर साबित होंगे। 


# व्ही नैक टी-शर्ट: टी-शर्ट की बात करें तो एक ज़माने से टी-शर्ट सदाबहार गारमेंट्स रहे हैं। और यह आज भीलड़के-लड़कियों की पहली पसंद है। एक्टर से लेकर आम लोगों तक हर कोई टी-शर्ट का दीवाना है। 


# मोदी कुर्ता : युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मोदी कुर्ता फेमस हो चूका है। अगर परंपरा कि नज़रिए से देखे तो मोदी कुर्ता यानी हाफ आस्तीन का कुर्ता पहले भी बनता था, आम भाषा में इसे बंडी कहा जाता है।


# पॉकेट लेस पेंट: आजकल इस तरह के पेंट17 से 24 साल तक के लड़कों की पसंद बन चुके हैं। क्योंकि ये पेंट कम्फ़र्टेबल के साथ-साथ नयी क्रिएटिविटी दर्शाते हैं। कुछ पेंट्स में तो फनी डायलॉग्सभी लिखे होते हैं।


# हूडिस जैकेट: आजकल युवाओं द्वारा हूडीस हर मौसम में उपयोग की जा रही है। इसके अलावा एक दूसरी मिलती जुलती बेरायटी शर्ट कम जैकेट है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم