फ़िल्मी खबर: रेमो की इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं शक्ति मोहन


बॉलीवुड के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की डांस फ्रेंजाइजी फिल्म एबीसीडी की तीसरी कड़ी  भी जल्दी ही आने वाली है जिसकी खबरें कई समय से चल रही हैं। आने वाली फिल्म ABCD 3 में डांसर शक्ति मोहन भी नजर आएंगी। बता दें एक्टर के अचार पर यह शक्ति की पहली फिल्म होगी।

डेब्यू करने जा रही हैं शक्ति मोहन:

रेमो ने शक्ति को यह ऑफर अपने डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 4 के दौरान दिया। शक्ति इस शो में मेंटॉर की भूमिका में हैं। शो के दौरान शक्ति ने कहा कि इंडस्ट्री में लड़कियों के लिए जगह बना पाना ज्यादा मुश्किल होता है। उनकी इस बात से इत्तेफाक न जताते हुए शो के सुपर जज रेमो ने शक्ति को वहीं अपनी अगली फिल्म में रोल ऑफर कर दिया।


मौके का था इन्तजार:

शक्ति इस बात से काफी खुश हैं और कहती हैं, 'मैं हमेशा से ऐसे मौके का इंतजार कर रही थी। आज यह मुझे मिला है तो मैं बहुत खुश हूं। रेमो सर के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है और उनके साथ मूवी करना बेहद एक्साइटिंग होगा। चूंकि यह मेरी डेब्यू मूवी होगी तो अभी से मैं शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।'


Post a Comment

और नया पुराने