रेप और बलात्कार की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में आई एक खबर ने फिर सभी को हैरान कर दिया है। यह खबर लखनऊ की है जहाँ दीपावली की खुशियां चारों और नजर आ रहीं है और वहीं एक विधवा ने खेत में खड़ी धान की फसल कटवाई और उसे अपनी देखरेख में अलीगढ़ बेचने को जाने लगी ऐसे में उसके साथ जो हुआ वह काफी दर्दनाक रहा।
महिला का हुआ बलात्कार:
यह मामला थाना जसराना के पाढ़म के एक गांव का बतया जा रहा है। एक विधवा जिसकी उम्र 45 साल है वह अपने पति की मौत के बाद परिवार को संभालने में जुटी है और उसने खेत में धान की फसल बोई थी। वह उसे अलीगढ़ की मंडी में बेचने के लिए तैयारी कर रही थी और दिवाली के मौके पर परिवार और बच्चों की जरूरत को पूरा करने को उसने बीते शुक्रवार को एक मैक्स में देर शाम इसे भरवा दिया था।
और मांग लिया सब कुछ:
चालक अपने साथ भतीजे मनीष पुत्र करन सिंह निवासी मोहम्मदपुर को लाया था और चालक का गांव महिला के गांव से कुछ किमी की दूरी पर है। मनीष ने आधा किमी चलने के बाद रास्ते में बाइक रोक दी और फिर विधवा के साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके कपड़ें उतारने लगा लगा और कहने लगा अब मुझे सब कुछ दे दो।
إرسال تعليق