आजकल लोगो में पथरी की परेशानी काफी देखी जा रही है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए इलाज तो लेते ही हैं लेकिन जल्दी ही ये बीमारी खत्म नहीं होती। आज हम आपको एक ऐसी ही दवा के बारे में बता रहे हैं जो पथरी के लिए रामबाण इलाज है। इसे खाने से शरीर की पथरी गलकर बाहर आ जाएगी।
पथरी हो जाएगी गायब:
गुडहल के फूलों का पाउडर, इसे अग्रेजी में Hibiscus powder कहते हैं। ये पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल भी जाती है। यह ब्लेडर की पथरी निकालने के लिए बहुत ही आसान तरीका है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल:
# इसका प्रयोग करने के लिए गुडहल का पाउडर एक चम्मच रात को सोते समय खाना खाने से करीब एक डेढ़ घंटे पहल गर्म पानी के साथ लेना है। इसका स्वाद कड़वा होता है लेकिन ये बेहद फायदेमंद है।
# इसके लिए एक बात याद रखे कि इसे खाने के बाद आपको कुछ खाना या पीना नहीं है करीब एक घंटे तक। इसे लेने के अगले दिन उन्हें बहुत तेज दर्ज होता है।
إرسال تعليق