धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, वरना हो जाओगे बर्बाद


कार्तिक माह में कृष्ण त्रयोदशी के दिन समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे और इस दिन को तब से ही धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन आयु एवं स्वास्थ्य की कामना कर भगवान धनवंतरि का पूजन किया जाता है। धनतेरस के दिन जो भी बर्तन खरीदा जाए तो उस पात्र में जितनी क्षमता होती है उससे तेरह गुना धन और ऐश्वर्य प्राप्ति होती है।

ना करें ये काम:

# धनतेरस पर नई झाडू एवं सूप खरीदकर उनका पूजन करना चाहिए। सायंकाल को घर में तिल के तेल से युक्त दीपक को जलाना चाहिए।

# धनतेरस पर नमक का नया पैकेट खरीद लेना चाहिए और खाना बनाने में इसी नमक का प्रयोग करना चाहिए।

# धनतेरस पर कौड़ी खरीदकर घर लाएं और केसर से रंगकर कौड़ियों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धनलाभ होता है।

# इस दिन अच्छी तरह से घर की सफाई करना चाहिए और कहीं जले नहीं होना चाहिए। धनतेरस के दिन बाथरूम का दरवाजा बंद रखना चाहिए।

# धनतेरस पर कैंची, चाकू जैसी चीजें भूलकर भी नहीं खरीदने चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم