अपने ही गुस्से से है परेशान तो जरूर पहनें ये अंगूठी


आज हम बताते हैं कि जिन्हे गुस्सा ज्यादा आता है उन्हें कौन सी अंगूठी पहननी चाहिए। तांबा - कहा जाता है ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार धातुओं और ग्रहों का घनिष्ठ संबंध है और अगर ग्रह विपरीत हों, तो व्यक्ति के जीवन पर काफी नकारात्मक असर होता है।

जरूर पहनें ये अंगूठी:

# धातुओं में तांबा शुद्ध व शांत धातु मानी गई है और इसका संबंध मंगल व सूर्य से बताया जाता है। अब अगर किसी व्यक्ति का सूर्य या मंगल कमजोर हो, तो उसे तांबे की अंगूठी या छल्ला धारण करना चाहिए क्योंकि इससे उसको अधिक लाभ पहुंचेगा। 

# इसी के साथ ही यह आपके जीवन में काफी बदलाव भी लाता है। तांबे या लोहे की अंगूठी पहनने से भी लाभ होता है। वहीं ज्योतिषों के अनुसार तांबे का संबंध सूर्य से होता है और हिंदू धर्म में सूर्य को भगवान की तरह पूजा जाता है।

# तांबे की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनना चाहिए और अगर मानसिक विकार हो या गुस्सा अधिक आता हो तो तांबा धारण करना चाहिए क्योंकि तांबा वास्तुदोष के साथ ही गुस्से को भी दूर कर देता है।

Post a Comment

أحدث أقدم