हर किसी के पास में अपनी पर्सनल कार है जिससे वह कहीं भी आ या जा सकते हैं जिनके पास नहीं होती है वह इसकी ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन आपने कभी एक चीज नोटिस की है भारत में कार की स्टेयरिंग बाईं तरफ होती है लेकिन विदेशों में दाईं तरफ होती है। क्योंकि अक्सर मूवी में यह चीज देखी है।
आपको बताते हैं ऐसा क्यों होता हैै:
एक वक्त ऐसा था जब दुनिया के कई देशों में ब्रिटिशर्स का शासन चल रहा था। उस दौरान उन्होंने कई देशों में बाईं ओर चलाने का कानून बनाया था। उस वक्त भारत देश ब्रिटिशर्स के अंडर में था तब से भारत में बाईं और गाड़ी चलाई जाने लगी है।
बाईं तरफ कार चलाने का चलन पूरी दुनिया में था लेकिन 18वीं शताब्दी में टीमस्टर्स की शुरूआत हुई है। इसे घोड़ों की मदद से खींचा जाता था। उस दौरान वैगन में ड्राइवरों के बैठने के लिए बराबर जगह नहीं होती थी । ऐसे में वह बाईं तरफ घोड़े पर बैठकर दाईं हाथ से चाबुक चलाते थे।
इससे पीछे आने वाली कारों पर नज़र नहीं रख पाते थे इसलिए कुछ समय बाद अमेरिका मेें कार की स्टेयरिंग को दाईं ओर चलाने का कानून बनाया गया। आज 163 देशों में दाईं ओर स्टेयरिंग है और 76 देशों में बाईं ओर स्टेयरिंग है।
إرسال تعليق