इस सुंदरी ने यूज़ किया IPHONE तो, सैमसंग ने ठोंक दिया केस


हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी सैमसंग ने रूस में अपनी ही ब्रांड एंबेसडर पर एक मुकदमा कर दिया है। जिसके वजह भी बड़े हैरान भरे बताए जा रही हैं। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ब्रांड एंबेसडरसेलेब्रिटी की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि उसने टीवी इंटरव्यू के दौरान सैमसंग के बजाय आईफोन का इस्तेमाल किया था।

सुंदरी ने यूज़ किया IPHONE:

36 साल की सेनिया सोबचक रूस में सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर हैं। सैमसंग के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कंपनी का ही फोन इस्तेमाल करेंगी। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा नहीं किया। सेनिया रूस की जानी-मानी अदाकारा, टीवी एंकर, पत्रकार और राजनीति में सक्रिय शख्सियत हैं। 


सैमसंग ने ठोंक दिया केस:

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनसे भूल हो गई और वह आईफोन के साथ नजर आई। बस इस पर samsung ने उन पर के कर दिया। हालांकि उन्हें इस बात का अहसास हो गया था, इसलिए उन्होंने एक कागज से मोबाइल फोन को छिपाने की कोशिश भी की थी। लेकिन सच सबके सामने आ गया। इतना ही नही महिला पर कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم