दांत खोल देते हैं आपकी लव लाइफ से जुड़े राज, जानिए कैसे

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए विश्वास का होना बहुत जरूरी है। चमचमाते दांत, पार्टनर के प्रति आपके भरोसे को दर्शाते हैं। जी हां, हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि दांतों का संबंध आपकी लव लाइफ से जुड़ा होता है।


शोध में बताया गया है कि जिन लोगों के रिश्तों में भरोसा होता है और जो प्यार से भरपूर होते हैं उनके मुंह का स्वास्थ कमजोर रिश्ते में रहने वालों की अपेक्षा बेहतर होता है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के रिसर्चर्स का कहना है कि जो लोग पार्टनर से भावनात्मक रूप से अलग होते हैं या इस बात से डरते हैं कि जरूरत के समय उनका पार्टनर उन्हें छोड़ देगा। ऐसे लोगों के दांतों की सेहत अक्सर खराब रहती है। वे डेंटिस्ट के पास भी कम जाते हैं। 

ऐसे लोग दूसरों पर भरोसा नहीं कर पाते और ना ही किसी की मदद लेते हैं, वे आत्मनिर्भर होते हैं। इसके विपरीत जिन कपल्स की लाइफ अच्छी होती है और जो एक-दूसरे पर भरोसा रखते हैं उनके दांत भी स्वास्थ होते हैं।


ऐेसा इसलिए होता है क्योंकि ये लोग अपनी ओरल हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखते हैं और डेंटिस्ट के पास जाने से भी नहीं कतराते। रिसर्चर का कहना है कि वे इस बात से हैरान रह गए कि किस तरह से प्यार से भरा रिश्ता आपकी सेहत के लिए जिम्मेदार होता है।

Post a Comment

أحدث أقدم