खबरों के मुताबिक, जूलीयथ गोन्जालेज थेरान रूस के सरांस्क में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं। वो फीफा को लेकर स्टेडियम के पास ही रिपोर्टिंग कर रही थीं उसी वक्त वहां एक फुटबॉल प्रेमी आया और रिपोर्टर को किस करने लगा और गलत तरीके से छूने लगा। फैन का ऐसा करके देख जूलीयथ घबरा गईं। लेकिन उन्होंने रिपोर्टिंग को जारी रखा। जूलीयस ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'सम्मान! हम इस सौदे के लायक नहीं है। हम समान रूप से संस्कारी और पेशेवर हैं। मैं फुटबॉल की खुशी शेयर कर रही हूं, लेकिन हमें प्यार और उत्पीड़न की सीमाओं की पहचान करनी चाहिए।' जूलीयथ कोलंबिया से हैं और बर्लिन में रहती हैं। वो ईएसपीएन के लिए फ्रीलान्स करती हैं।
एक टिप्पणी भेजें