90s की इन अभिनेत्रियों की लम्बाई के बारे में जानकर हैरान रह जाओगे आप !


बॉलीवुड में एक जमाना था जब हीरोइने कई लंबी हुआ करती थी। और हाइट में अपने से छोटे हीरो के साथ काम करती थी। और आज भी बॉलीवुड मे बहुत सी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी लम्बाई ज्यादा है लेकिन 1990-2000 के दशक में अधिक लम्बाई वाली एक्ट्रेसेस को काम मिलने में खासी परेशानी होती थी। क्योंकि उनके साथ काम करने वाले हीरो हाइट में उनसे छोटे लगते थे। आज हम उस दशक की ऐसी ही कुछ ऐक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें उनकी ज्यादा लम्बाई की वज़ह से बॉलीवुड में परेशानी का सामना करना पड़ता था। तो आइये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में ....

सुष्मिता सेन (5.9 फीट) -


मिस यूनिवर्स सुस्मिता सेन ने खुद ही यह बताया कि फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की शूटिंग के समय सलमान खान से ज्यादा हाइट होने के कारण शूटिंग में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उनकी लम्बाई के कारण ही उनको बस कुछ ही फिल्में मिली।

पूजा बत्रा (5.9फीट) -


‘विरासत’ फिल्म से पूजा बत्रा चर्चा में आई थीं उन्होंने बताया था कि ज्यादा लम्बाई के कारण कोई हीरो उनके साथ काम करने को नहीं मानता था। उन्हें भी गिनी चुनी फिल्में ही मिल पाई।

शिल्पा शेट्टी (5.85फीट) -


शिल्पा शेट्टी को कभी भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस का तमगा नहीं मिल सका और इसका कारण भी उनकी लम्बाई को माना जाता है।

सोनाली बेंद्रे (5.8फीट) -


सोनाली बेंद्रे शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थीं लेकिन वो भी मानती हैं कि उनके लंबे कद और पतली कमर की वज़ह से उन्हें फिल्में नहीं मिलती थीं।

युक्ता मुखी (6.1फीट) -


मिस वर्ल्ड एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने कुल 6 फिल्मों में ही काम किया है। लेकिन इसी कद ने उनके फिल्मी करियर फ्लॉप भी कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने