चंबल घाटी का नाम सुनकर अक्सर मन में एक छवि उतरकर आती है और वो है यहां के खुखार डाकू। और किसी जमाने में चंबल घाटी से गुजरने से भी लोग डरते हैं। क्योकि यह इलाका डाकुओं के लिए विख्यात था। लेकिन समय के साथ यहां पर भी काफ़ी बदलाव हुए है। क्या आप जानते हैं लेकिन इसी चंबल घाटी से एक ऐसी अभिनेत्री निकली है जिसके खुलेपन वाले अंदाज ने यह साबित कर दिया कि वहां सिर्फ डाकु नहीं बल्कि होनहार भी हैं। चंबल घाटी से जुड़े इटावा शहर से ताल्लुख रखने वाली यह अभिनेत्री है लालरंग स्टार पिया बाजपेयी। पिया बाजपेयी पिछले साल आई फिल्म लालरंग में बोल्ड इमेज को लेकर काफी मशहूर हो गई थीं। इसके बाद पिया 'द वर्जिन' बोल्ड शॉर्ट फिल्म में आई। इस फिल्म में भी अपनी हॉटनेस को लेकर काफी चर्चों में रहीं। तो आइये आज हम आपको दिखाते है पिया बाजपेयी की खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें......
एक टिप्पणी भेजें