उनकी तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा,'रुबीना जी प्लीज पूरे कपड़े पहना करो हम सबको मालूम है कि आप बहुत खूबसूरत हो और आप हम सभी के दिलों की जान हो पर इस प्रकार के फोटोशूट प्लीज मत शेयर करो।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप लोगों को शर्म नहीं आती?आपकी फैमिली कैसे एक्सेप्ट कर लेती है ये सब?'
बता दें कि रुबीना इन दिनों सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का किरदार निभा रही हैं। इसके इलावा उन्होंने 'छोटी बहू' और इसके सीक्वल में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा, उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव...महादेव'और 'जीनी और जूजू' में भी काम किया है।
إرسال تعليق