1. जब वह लड़की आपसे प्यार करती है, तो वह लड़की अपने मित्रों से आपके बारे में बार-बार कुछ ना कुछ पूछेगी, तो यह समझ लेना कि वह लड़की आपसे बहुत प्रेम करती है।
2. जब वह लड़की आपको देख दूसरी तरफ देखती रहेगी, तो यह समझ लेना उस लड़की के मन में आपके लिए प्यार जरूर है।
3. जब लड़की आपके सामने आती है और आपको देखकर शर्म से नजरें झुका कर मंद मंद मुस्काती है, तो समझ लेना कि वह आपसे बहुत प्यार करती हैं।
4. जब आपकी बुराई दूसरे करते हैं और वह लड़की आपकी बुराई सहन ना कर सके या आपकी बुराई करना उसको अच्छा ना लगे, तो यह भी एक प्यार की ओर इशारा है।
5. जब उस लड़की को आप कहीं ना दिखेंगे, तो वह अकेलापन सा महसूस करने लगती है या कहीं पर वह अकेली ही बैठकर आपके बारे में सोचती रहती है, तो यह भी एक प्यार की ओर इशारा करता है।
إرسال تعليق