बेहद गजब का है यह 6 पैर वाला भालू, केवल पानी में रहता है जीवित


विश्व भर में भालू की कई सारी प्रजातियां हैं लेकिन ये सभी 4 पैरों वाले ही हैं। लेकिन जापान के वैज्ञानिकों ने भालू की एक नई प्रजाति की खोज की है।


यह भालू अपने आप में गजब का है क्योंकि इसके 4 नहीं बल्कि 6 पैर हैं औ यह पानी में ही रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब इसकी खोज की गई थी तो वैज्ञानिकों ने इसे कोई खास नाम नहीं दिया था लेकिन बाद में जब इस पर पूरी तरह से अध्ययन कर लिया गया, तो पाया कि यह भालू की एक खास प्रजाति है जो सिर्फ पानी में ही जीवित रह सकती है।


वैज्ञानिकों ने इसे माइक्रोबायोटिक प्रजाति का नाम दिया। हालांकि इसे आम भाषा में वाटर बेयर कहा जाने लगा। 

Post a Comment

أحدث أقدم