1. 'मैं इस हफ्ते ज़रा बिज़ी हूँ' इस वाक्य का प्रयोग लड़कियां अक्सर उस समय करती हैं जब वह आपको बोरिंग समझने लगती हैं। आपके बार-बार कही घूमने जाने का कहने पर यदि लड़की मना तो करे समझ लीजिये कि वह आपके साथ कही भी बहार जाने में इंटरेस्टेड नहीं है।
2. 'मुझे नहीं लगता यह सही वक़्त है...शायद कभी बाद में' इस बात तो लड़की तभी कहती है जब वह कन्फ्यूज़ होती है। इसका मतलब होता है कि लड़की आपके साथ किसी तरह का कोई रिलेशन नहीं बनाना चाहती। लेकिन अभी तक आप जो भी उसके लिए स्पेशल करते आए हैं, वह उसे भी नहीं भूलाना चाहती।
إرسال تعليق