प्रोड्यसूर ने इस अभिनेत्री को दिया था हीरो के साथ सोने का ऑफर


आज के दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे मजबूत एक्ट्रेस में से एक हैं  उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभवों का खुलासा किया. इससे और स्पष्टता से जाहिर हुआ कि काम देने के बदले यौन संबंधों की मांग कैसे पग-पग पर खड़ी होती है.


राधिका : मैं कास्टिंग काउच की बहुत सी घटनाएं जानती हूं. ऐसे कई लोगों को जानती हूं जो इससे गुजरे हैं. हालांकि मैं भाग्यशाली रही हूं कि ऐसे लोगों से नहीं मिली. हां, एक बार एक साउथ के एक्टर ने मुझे मेरे रूम में फोन किया और मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की लेकिन मैंने उसके साथ बड़ा खराब सलूक किया. बाद में वो मुझसे लड़ा भी.


एक बार मुझे फोन आया और उन्होंने (निर्माता) कहा कि ‘हम एक बॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं और मैं चाहता हूं कि आप उनके (हीरो) साथ मीटिंग करें. लेकिन क्या आप उनके साथ सो लेंगी?’


जवाब में राधिका ने कहाः और उसके बाद मैं हंसी. मैंने कहा कि आप बहुत फनी हैं. बहुत फनी हैं. फिर मैंने उनको मना किया और बोला, भाड़ में जाओ. 

Post a Comment

और नया पुराने