जसप्रीत बुमराह पर एमएसके प्रसाद ने कह दी इतनी बड़ी बात


भारतीय टीम के मुख्‍य कोच एमएसके प्रसाद का कहना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का बेहद महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा हैं। उनका जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाना ठीक नहीं रहेगा। प्रसाद ने कहा कि टेस्‍ट मैचों के गेंदबाज के रूप में बुमराह का निखर कर बाहर आना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा फायदा है।


प्रसाद ने कहा, “हम बुमराह के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उसने रणजी ट्राफी में गुजरात की तरफ से खेलते हुए काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया था, तभी से हमे उसकी काबलियत पर विश्‍वास है। मौजूदा समय में हमारी प्राथमिकता बुमराह पर वर्कलोड पर ध्‍यान देने की है।


“दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान बुमराह ने तीनों फार्मेट के क्रिकेट को मिलाकर कुल 162 ओवर डाले। केवल टेस्‍ट मैचों के दौरान ही वो 112.1 ओवर डाल चुका था। ऐसे में इस बात पर का विशेष ध्‍यान देना होगा कि बुमराह का जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न हो। हमे इस साल में काफी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट भी खेलना है।”

Post a Comment

और नया पुराने