मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगी। यह बॉलीवुड में उनकी दूसरी फिल्म है हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म 'गोल्ड' है। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा होते ही मौनी ने बोल्ड लुक में फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में मौनी ऑफ शोल्डर सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है। घास पर लेटी मौनी का यह लुक कातिलाना है। डिफरेंट पोज के साथ मौनी पाउट करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि 'बह्मास्त्र' से पहले मौनी अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगी। 'गोल्ड' फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। यह मौनी की डेब्यू फिल्म है। खबरों की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी निगेटिव रोल में नजर आएंगी। फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा होते ही टीम ने कुछ दिन पहले सेल्फी भी शेयर की थी।
إرسال تعليق