इसके अलावा 2019 के अाने तक इस URL शॉर्टनर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसे बंद करने की शुरुआत 13 अप्रैल से हो जाएगी। वहीं यह पूरी तरह से 30 मार्च 2019 को बंद हो जाएगा। वहीं उन यूजर्स के लिए गूगल ने Bit.ly और Ow.ly का सुझाव दिया है जो यूआर को छोटा करना चाहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, गूगल का कहना है कि इस सर्विस को वह इसलिए बंद कर रहा है क्योंकि मार्केट में कई सारे यूआरएल शॉर्टनर आ गए हैं जिनका इस्तेमाल लोग गूगल यूआर शॉर्टनर से ज्यादा कर रहे हैं।
إرسال تعليق