टॉपलेस तस्वीर में इस एक्ट्रैस ने बरपाया 'कहर', तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल


बॉलीवुड एक्ट्रैस ब्रूना अब्दूला ने हाल ही में लेटैस्ट फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।


इस फोटो में ब्रूना टॉपलेस नजर आ रही है और साथ ही में उन्होंने गोल्डन कलर का नैट श्रग पहना हुआ है। ड्रैस के साथ ब्रूना ने बालों में टाइगर प्रींटिड हेयर बैंड भी लगाया हुआ है।


उनका एेसा लुक फैंस को मदहोश कर देने वाला है। फोटो में ब्रूना बेहद कातिलाना अंदाज के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रही हैं।


वह इस फोटो में काफी हॉट लुक में नजर आ रही है। इससे पहले भी यह बिकिनी की तस्वीर शेयर कर  फैंस पर हॉटनेस का कहर ढ़ाह चुकी है।


बता दें कि ब्रूना अब्दुला 'आई हेट लव स्टोरीज', 'देसी ब्वॉयज', 'मस्तीजादे' और 'ये तो टु मच हो गया' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने