श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार पत्र लिखकर बोनी कपूर ने बयां किया दर्द


कहा जाता है साल 1984 में श्रीदेवी से पहली नज़र में ही बोनी कपूर को प्यार हो गया था। हालांकि बोनी कपूर शादीशुदा थे उसके बावजूद वह श्रीदेवी को अपनी जिन्दगी में लाने के लिए बेसब्र थे, और उन्होंने यह कर दिखाया। साल 1986 में उन्होंने श्रीदेवी से शादी की। बोनी कपूर उनसे बहुत प्यार करते थे इसीलिए उनकी मौत के बाद वह बहुत टूट से गए। निधन से लेकर अब तक बोनी ने कुछ भी नहीं कहा। बुधवार शाम उनके अंतिम संस्कार के बाद बोनी कपूर ने अपने ट्विटर पेज एक खत लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीदेवी उनकी जिन्दगी में कितना मायने रखती थी।


उन्होंने उस खत में भावुक होते हुए लिखा कि ”एक दोस्त, पत्नी और दो युवा बेटियों की मां को खो देने का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं अपने परिवार, फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे। मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे अर्जुन कपूर और अशुंला कपूर का सपोर्ट मिला। वह जाह्नवी, खुशी और मेरे साथ एक स्तंभ की तरह खड़े रहे।”


आगे उन्होंने लिखा कि ”दुनिया के लिए वह एक चांदनी थी, कमाल की अभिनेत्री थी, वह उनकी श्रीदेवी थी, लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्यार थी। हमारी बेटियों के वह सबकुछ थीं, वह उनकी जिंदगी थीं। वह एक ऐसी धुरी थी जिसके आसपास मेरा परिवार चलता था। हमने मेरे प्यार और जाह्नवी और खुशी की मम्मा को गुड बॉय कह दिया है। अब मेरी गुजारिश है कि हमारी निजता का सम्मान करें । इस समय मेरी यही चिंता है कि उनकी दोनों बेटियों की हिफाजत कैसे होगी? अब बिना श्रीदेवी के वह कैसे आगे का सफर तय करेंगी। उन्हें जिंदगी जीने और हंसने की ताकत कैसे मिलेगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। हमारी जिंदगी आपके बिना पहले जैसी नहीं रही। रेस्ट इन पीस माय लव….

Post a Comment

أحدث أقدم