पाकिस्तानी एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताई श्रीदेवी की मौत की आपबीती!


श्रीदेवी के असामयिक निधन से फिल्मी सितारों के साथ पूरा देश सकते में है। दुबई की होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में शनिवार रात बाथटब में डूबने की वजह से उनका निधन हुआ। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' में उनके को-स्टार रहे अभिनेता अदनान सिद्दीकी उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जो शनिवार रात दुबई में उसी होटल में मौजूद थे जहां एक्ट्रेस का निधन हुआ। मिड डे से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने श्रीदेवी के निधन की रात की आपबीती सुनाई। एक इंटरव्यू में अदनान ने बताया कि जैसे ही उन्हें रात 11 बजे श्रीदेवी के निधन की जानकारी मिली, वैसे ही वह बोनी कपूर से मिलने होटल पहुंचे।


अदनान के मुताबिक, "रात 11 बजे मुझे एक पत्रकार का फोन आया और पूछा कि क्या श्रीदेवी का निधन हो गया है। मैंने तुरंत बोनी (कपूर) साब को फोन लगाया और जुमैरा अमीरात पहुंचा। मुझे होटल में उनके रूम तक जाने की अनुमति नहीं मिली। शुरुआती पूछताछ के दौरान सिर्फ बोनी साब और दुबई पुलिस ऑफिसर्स मौजूद थे। ऐसे में तकरीबन एक घंटे तक मैंने लॉबी में इंतजार किया।"


अदनान बताते हैं, "औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, बोनी साब ने मुझे ऊपर बुलाया. वे अपने दोस्त, उनकी पत्नी और एक बेटी के साथ थे. उस वक्त बोनी साब बच्चों की तरह रो रहे थे। वह बेहद दुखी थे। मैं उनके साथ 5 बजे तक रहा। वह बहुत तनाव में थे, इसलिए मैंने उन्हें आराम करने की सलाह दी और फिर वहां से निकल गया।" 

Post a Comment

और नया पुराने