होली के दिन रखें इन बातों का ध्यान कहीं जादू-टोने के शिकार न हो जाएं आप


रंगों से भरा त्यौहार होली भेद-भाव और शत्रुता भुलाकर एक दूसरे से प्रेम मिलने का पर्व है परंतु कुछ लोग होली के पर्व का फायदा उठाकर आप पर तंत्र- मंत्र और अभिचार भी कर सकते हैं। होली चार महापर्वों में से एक है जिसमें तंत्र-मंत्र और अभिचार सबसे प्रचुर प्रभाव पर होते हैं। इसका फायदा उठाकर आपके शत्रु और आप से वैर रखने वाले लोग आप पर तंत्र-मंत्र कर सकते हैं। इस संदर्भ में आप अपने ऊपर पड़ने वाले तंत्र-मंत्र के प्रभाव से स्वयं को बचा सकते हैं.....

- कभी भी किसी के घर होली के दिन नारंगी रंग की बनी मिठाई न खाएं।

- किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें क्योंकि काला जादू सबसे अधिक शराब और मदिरा पर अपना प्रभाव दिखाता है।

- लौंग और इलायची से बने पदार्थ न खाएं अन्यथा आप वशीकरण के शिकार हो सकते हैं।

- जलेबी जैसी मिठाई कदापि न खाएं क्योंकि सर्वाधिक रूप से इसका इस्तेमाल वैरोचन कर्म करने के लिए किया जाता है।

- गुड़ और काली मिर्च से बने हुए पदार्थों का बिल्कुल सेवन न करें। इसका इस्तेमाल स्तंभन कर्म करने के लिए किया जाता है।

- मांस से बनी चीजों का सेवन न करें इससे मारण कर्म का प्रयोग किया जाता है। 

Post a Comment

और नया पुराने