इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टीवी की अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि फेमस टीवी शो जमाई राजा में सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा हुई है, तो वो नाम शिबानी (शाइनी दोषी) का है। शाइनी दोषी की पूल में नहाती हुई तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हड़कंप सा मच गया।
हाल ही में अपनी बोल्ड तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शाइनी ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि बेहद हॉट भी हैं। बता दें जमाई राजा के आॅफ एयर होने के बाद शाइनी दोषी खतरों के खिलाड़ी 8 में दिखाई दी थी।
एक टिप्पणी भेजें