जमाई राजा की संस्कारी बहू ने उड़ाए सबके होश, दिखा बेहद बोल्ड अंदाज!


छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक के सभी कलाकार अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं, लेकिन इन इन दिनों सिंपल अंदाज में रंग बिरंगी साड़ी में नजर आने वाली टीवी की इस बहू इंटरनेट पर संस्कार का चोला उतर फेंका और नजर आई बेहद बोल्ड अंदाज में।


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टीवी की अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि फेमस टीवी शो जमाई राजा में सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा हुई है, तो वो नाम शिबानी (शाइनी दोषी) का है। शाइनी दोषी की पूल में नहाती हुई तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हड़कंप सा मच गया।


हाल ही में अपनी बोल्ड तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शाइनी ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि बेहद हॉट भी हैं। बता दें जमाई राजा के आॅफ एयर होने के बाद शाइनी दोषी खतरों के खिलाड़ी 8 में दिखाई दी थी।


Post a Comment

और नया पुराने