दरअसल जैस्मिन को अपने पालतू कुत्ते टॉबी से बेइंतहा प्यार थ। यही वजह थी कि उन्होंने अपनी शादी की मेहंदी में अपने पति की तस्वीर के साथ साथ अपने कुत्ते की भी बड़ी सी फोटो बनवा ली।
उसके बाद कुत्ते से गहरा लगाव रखने वाली दुल्हन जैस्मीन यहीं नहीं रुकी, वो अपने कुत्ते को शादी में बिल्कुल राजा बाबू बनाकर ले गई थीं। शादी के दौरान टॉबी ने जैस्मिन के लहंगे की मैचिंग की टाई लगा रखी थी। जैस्मिन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि टॉबी उन्हें कहीं पड़ा हुआ मिला था। तब वह बहुत छोटा था इतने सालों तक हमारे घर पर रहने के कारण अब टॉबी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी मेहंदी में टॉबी को भी एक प्यारा भरा कोना दे दिया।
एक टिप्पणी भेजें