बिग बॉस के घर में किसी कपल का प्यार तो आम बात है। हर सीजन में कोई ना कोई कपल ऐसा होता है जो प्यार में पड़ जाता है। लेकिन BB11 सीजन में बंदगी कालरा और पुनिस शर्मा ने तो सारी हदें पार कर दी थी। जहां एक तरफ दोनों का एक जूसरे को किस करना आम बात हो गई थी वहीं दोनों को कई मौकों पर एक ही बेड पर साथ सोते हुए देखा जा चुका था। हद तो तब हो गई जब दोनों को बिग बॉस के कैमरे में रात के 1.30 बजे बाथरुम के अंदर जाते हुए कैद कर लिया गया। आज हम आपको बंदगी कालरा और पुनिस शर्मा की कुछ रोमांस के पलों की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो शायद आपने पहले नहीं देखी होगी। देखिये तस्वीरें......
एक टिप्पणी भेजें